पीलीभीत: जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही, बारिश में गेहूं भीगने के मामले में तीन केंद्र प्रभारियों को किया निलंबित। पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज गेहूं खरीद में लापरवाही के दृष्टिगत केंद्रों पर बारिश में गेंहू भीगने के मामलों का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्यवाही करते हुए 3 केंद्र प्रभारियों को निलंबित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा समस्त केंद्र प्रभारियों को पूर्व में कड़े निर्देश दिए गए थे कि बारिश के दृष्टिगत सभी केंद्रों पर त्रिपाल व पॉलिथीन की पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे जिससे बारिश के समय गेहूं को भीगने से बचाया जा सके और किसानों को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो परन्तु बारिश के कारण केंद्रों पर गेहूं भीगने मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी द्वारा उप जिला अधिकारियों को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए जिसके क्रम में आज उक्त कार्यवाही की गई। उप जिला अधिकारी सदर द्वारा पीलीभीत मंडी के निरीक्षण के दौरान खाद्य विभाग द्वारा संचालित केंद्र संख्या 3 व 4 पर बारिश के बचाव में पर्याप्त व्यवस्था नहीं पाई गई जिससे गेहू भीगा हुआ पाया गया। केंद्र संख्या 4 के केंद्र प्रभारी हरविंदर सिंह व केंद्र संख्या तीन के प्रभारी श्याम बहादुर के विरुद्ध उक्त लापरवाही करने के कारण निलंबित करने हेतु खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया है। बिलसंडा स्थित पीसीयू केंद्र का उप जिला अधिकारी बीसलपुर द्वारा निरीक्षण के दौरान किसानों का गेहूं भीगने का मामला संज्ञान में आया जिसमे केंद्र प्रभारी रामचंद्र लाल को दोषी पाया गया और उनके विरुद्ध भी निलंबन
रिपोर्ट फूलचंद राठौर पीलीभीत