निर्देश : 30 जून तक बढ़े शादी समारोह नहीं होंगे

राजस्थान सरकार ने रविवार को कोविड-19 लॉकडाउन 8 जून तक बढ़ाकर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए हैं। बाज़ार 28 मई की दोपहर से 1 जून सुबह 5 बजे तक और 4 जून की दोपहर से 8 जून सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे। 30 जून तक शादी समारोह नहीं होंगे, हालांकि अधिकतम 11 लोगों के साथ घर पर शादियां हो सकती हैं। सार्वजनिक स्थानों व कार्यस्थलों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर लगने वाले ₹500 के जुर्माने को बढ़ाकर ₹1,000 कर दिया गया है ।