फर्रुखाबाद: आरसेटी द्वारा संचालित 30 दिवसीय “सेलफोन रिपेयरिंग एंड सर्विस प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन।

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 11 मार्च 2025 को बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) फर्रुखाबाद संस्थान में संचालित 30 दिवसीय “सेलफोन रिपेयरिंग एंड सर्विस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ । जिसमे मुख्य अतिथि जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, श्री मितेश यादव जी उपस्थित हुए

संस्थान के निदेशक श्री ओमेन्द्र सिंह जी ने समापन कार्यक्रम में उपस्थित हुए अतिथि श्री मितेश यादव जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय श्री मितेश यादव जी ने अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन कर जीवन में सफल होने के लिए अपनी शुभकामनायें दी व सभी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये ।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक श्री ओमेन्द्र सिंह जी ने बताया की प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके सभी अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री जी की महत्त्वपूर्ण योजना” मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना” के तहत आवेदन करा कर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा जिससे की सभी अभ्यर्थी अपना स्वरोजगार कर सके व सफल उद्यमी बन सके ।

इस अवसर सभी अभ्यर्थियों ने संस्थान के निदेशक व अन्य स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया व यह भी सुनिश्चित किया की आरसेटी संस्थान के बारे में अपने ग्रामीण परिवेश के युवक युवतियों को बताएँगे ताकि वह भी आरसेटी से निशुल्क प्रशिक्षण लेकर अपना स्वरोजगार शुरू कर सके ।

इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ट संकाय सदस्य श्री दिव्यांशु मिश्र, संकाय सदस्य श्री योगेन्द्र पाल, कार्यालय सहायक सोमेश शर्मा, राहुल कुमार व अभ्यर्थी उपस्थित रहे ।

Leave a Comment