पीलीभीत : दो दिवसीय श्री श्री अखंड महा नाम संकीर्तन का हुआ आयोजन

कलीनगर/ तहसील कलीनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गभिया सहराई से है। जहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री अखंड महा नाम संकीर्तन का आयोजन महानाम संगठन कमेटी के द्वारा बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास पूर्वक किया गया। वहीं श्री श्री राधे कृष्णा चेतन्य महाप्रभु 16 प्रहार व्यापी अखंड महानाम संकीर्तन एवं विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं तथा पुरुषों ने चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया। आपको बता दें कि कार्यक्रम 3 अप्रैल गुरुवार को कलश यात्रा व अधिवास के साथ प्रारंभ हुआ‌ था तथा 4 अप्रैल को कीर्तन एवं भंडारे का शुभारंभ हुआ। वहीं 6 अप्रैल को प्रातः 6 बजे संकीर्तन समाप्त किया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान अजय वैध, कीर्तन अध्यक्ष असीम मृदा, कैशियर विसंबर मंडल, शंकर राय, खोखन मंडल, अनिल वरवन तथा ओम टेंट हाउस का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment