जाने वो राज आपके होंठ को खूबसूरत और पतला बनाये

ओष्ठ कोमल, लचीले तथा चलायमान होते हैं और आहार ग्रहण छिद्र (मुँह) का द्वार होते हैं। इसके अलावा वह ध्वनि का उच्चारण करने में मदद भी करते हैं जिसकी वजह से मनुष्य गले से निकली ध्वनि को वार्तालाप में परिवर्तित कर पाने में सक्षम हो सका है। मनुष्यों में होंठ स्पर्श संवेदी अंग होता तथा पुरुष तथा नारी के अंतरंग समय में कामुकता बढ़ाने का काम भी करता है।
बहुत से लोग अपने मोटे होठों से और होठों के कालेपन से परेशान रहते हैं, और कई तरह के उपाय भी करते हैं। कि उनके होंठ पतले और आकर्षक हो जाए होठों काे पतला बनाने के लिए और होठों के कालेपन को दूर करने के लिए आज हम एक तरीका बताने वाले हैं तो आइए जानते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप फिटकरी लीजिए बहुत ज्यादा लिपस्टिक इस्तेमाल करने की वजह से भी आपके होंठ मोटे हो जाते हैं।
फिटकरी में एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक प्रॉपर्टीज होते हैं। यही वजह है कि फिटकरी के इस्तेमाल से हमारे मोटे फैले हुए होंठ पतले बन जाते हैं। फिटकरी धीरे-धीरे होठों के कालेपन को भी दूर कर देता है, सबसे पहले आप फिटकिरी के टिकिया को तोड़कर मिक्सी में अच्छे से पीस लीजिए। और इसका बारीक पाउडर बना लीजिए फिटकिरी के इस पाउडर को किसी डब्बे में भर कर रख लेना है। अब एक खाली कटोरा में आप एक चम्मच ग्लिसरीन ले लीजिए।
ग्लिसरीन हमारे होठों को सॉफ्ट और मुलायम बनाता है। अब इसमें आप लगभग आधा चम्मच फिटकरी पाउडर मिला लीजिए। और इसमें आप आधा छोटी चम्मच शहद मिला लीजिए। अब इस मिश्रण को आप अच्छे से मिक्स कर लीजिए। अब आप अपनी अंगुलियों की सहायता से आप इस पेस्ट से अपने होठों में पूरी तरह से लगाएं।
और हल्के हाथों से 5 मिनट तक इसे मसाज करें और कम से कम 10 मिनट तक इसे अपने होठों पर लगा रहने दें। 10 मिनट के बाद आप ठंडे पानी से अपने होठों को साफ कर लीजिए। इस प्रक्रिया को आपको दिन में कम से कम 3 बार करना है। इससे आपके होंठ धीरे-धीरे पतले, आकर्षक और गुलाबी होने लगेंगे।