कन्नौज:पंचशील लेकर चले, दिया जगत को ज्ञान। पूरब पश्चिम सर्वदिशि, बुद्ध हुआ सम्मान। 

(द दस्तक 24 न्यूज़) 12 व 13 फरवरी 2025 को अतरंजी खेड़ा अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध महोत्सव में भाग लेने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। हरि गोविंद शाक्य ‘हरि’ राष्ट्रीय सांस्कृतिक सचिव,राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम बाबू, शिवपाल शाक्य भारत सिंह शाक्य एवं युवा शाक्य संगठन के प्रमुख राम लखन के नेतृत्व में लगभग 32 -33 लोग अंतर्राष्ट्रीय अतरंजी खेड़ा बुद्ध महोत्सव में पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 400 एकड़ में फैले टीले का सर्वप्रथम भ्रमण किया। भगवान बुद्ध ने इस टीले पर सदियों पहले सबसे कठिन वर्षा वास किया था। सरकार ने टीले के चारों तरफ बाउंड्री वॉल करवा दी है। पुरातत्व विभाग का एक ऑफिस भी मौजूद है। पास ही गंगा की सहायक नदी, काली नदीभी बह रही है।  टीले के भ्रमण के पश्चात हम लोग कार्यक्रम में पहुंचे जहां बौद्ध समिति की तरफ से हम लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

सम्मानित मंच पर लगभग 40 बौद्ध भिक्षुओं ने बुद्ध वंदना की तथा पुष्प अर्पित किए। कई बौद्ध भिक्षुओं द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत धम्म प्रवचन से कराई गयी। इस अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में मुझे न केवल सम्मानित किया गया बल्कि उद्बोधन करने का अवसर भी मिला। कविताओं के माध्यम से भगवान बुद्ध की वंदना करते हुए मैंने उपस्थित जन समुदाय से प्रार्थना की कि अब हमें यथार्थ के धरातल पर कार्य करना है तथा भगवान बुद्ध के करुणा, शांति और मैत्री के संदेशों को घर-घर तक पहुंचाना है। सदियों से हम भाषण बाजी तो करते आए हैं लेकिन अब समय आ गया है कि हम कुछ जमीनी कार्य करें। कार्यक्रम को राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम बाबू, वरिष्ठ समाजसेवी श्री विमल कुमार शाक्य एवं गीता शाक्य ने भी संबोधित किया। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शाक्य महासभा के कई अधिकारीगण दिल्ली से आए हुए थे जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश चंद्र शाक्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पत्नी सहित ताराचंद्र शाक्य, वरिष्ठ समाजसेवी विमल कुमार शाक्य, गीता शाक्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदि जन पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे । 

Leave a Comment