गोरखपुर महोत्सव समिति एवं खेल विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से बुधवार को राज्य स्तरीय पुरुष व महिला हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 400 पुरुष एवं 325 महिला धावकों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में पीलीभीत के युनूस और महिला वर्ग में गोरखपुर की रूबी कश्यप विजेता बनीं। पुरुष और महिला वर्ग के विजेताओं को 25,000 रुपये, द्वितीय को 20,000 रुपये, तृतीय को 15,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
मुख्य अतिथि मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुरुष वर्ग में पीलीभीत के युनूस शाह ने एक घंटे तीस मिनट व 30 सेकेंड का समय लिया। इसके अलावा पूर्वाेत्तर रेलवे के रंजीत कुमार दूसरे और गोरखपुर के अभिषेक कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
लखनऊ के रवि कुमार पाल चौथे, गोरखपुर के शिवा गोरखपुर पांचवें, सुल्तानपुर के पंकज यादव छठे और मुजफ्फरपुर के रवि चौधरी सातवें स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए।
महिला वर्ग में रूबी ने मारी बाजी
महिला वर्ग में गोरखपुर की रुबी कश्यप पहले स्थान पर रहीं। उन्होंने दौड़ को पूरा करने में एक घंटे 12 मिनट व 21 सेकेंड का समय लिया। वहीं वाराणसी की वंदना दूसरे और प्रयागराज की नीता पटेल तीसरे स्थान पर रहीं, जिन्हें क्रमश: 25,000 रुपये, 20,000 रुपये और 15,000 रुपये दिए गए। वाराणसी की खुशबू पटेल चौथे, देवरिया की काजल पासवान पांचवें, बलिया की संध्या यादव छठे, कुशीनगर की निक्की गुप्ता सातवें स्थान पर रहीं।
राकेश ने जीती दिव्यांगजन ट्राई साइकिल रेस
महोत्सव के अंतर्गत दिव्यांगजन ट्राई साइकिल रेस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि सहायक सूचना निदेशक प्रशांत श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर ट्राई साइकिल रेस का उद्घाटन किया तथा विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। रेस में राकेश कुमार प्रथम, देवेंद्र कुमार शर्म द्वितीय और धमेंद्र कुमार तृतीय स्थान पर रहे।