पीलीभीत में युवक को मारी गोली:पैरोल पर बाहर आए हत्यारोपियों ने रंजिश के चलते की वारदात, 2009 में हुआ था डबल मर्डर

पीलीभीत में पैरोल पर बाहर आए 3 युवकों ने रंजिश के चलते एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से घायल हुए युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां युवक की हालत को गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गोली चलाने वाले तीनों आरोपी पैरोल पर बाहर आए हैं।

दरअसल, युवक के पिता और चाचा की वर्ष 2009 में हत्या की थी। अखोला गांव के रहने वाले रमेश चंद्र का अपने ही दूर के रिश्तेदार भगवान शंकर और हरिशंकर से मेड़ को लेकर वर्ष 2009 में विवाद हो गया था। इसी के चलते रमेश चंद्र ने अपने बेटे शिवलेश व कुश्लेष के साथ मिलकर 26 फरवरी 2009 में भगवान शंकर और हरिशंकर की हत्या कर दी थी।

घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज किया था। न्यायालय ने तीनों अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई थी कुछ दिन पहले तीनों अभियुक्त पैरोल पर बाहर आ गए।

खेत गया था पीड़ित

गुरुवार सुबह भगवान शंकर का पुत्र अनुज खेत पर जानवरों को चराने गया था। इस दौरान पुरानी रंजिश के चलते रमेश अपने बेटे शिवलेश और कुश्लेष के साथ अनुज के खेत पर जा पहुंचा और विवाद के दौरान अनुज के गोली मार दी घटना के दौरान गोली लगने से अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को उपचार के लिए परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीसलपुर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया घटना की जानकारी मिलने के बाद बीसलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है।

तहरीर लेकर दर्ज होगा केस

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने एक युवक को गोली मारी है। घटना की पुलिस जांच कर रही है घायल युवक का उपचार जारी है। पूरे मामले में परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।