परिजनों ने लगाया गांव के ही नामजदों पर पुरानी रंजिश में हत्या करने का आरोप। परिजनों का आरोप गांव के नामजद दे रहे थे कई दिनों से मृतक के परिवार को जान से मारने की धमकी। बीती शाम घर से दूर घायल अवस्था में युवक के पड़े होने की मिली थी परिजनों को सूचना। घटना स्थल पर पास में ही मृतक युवक की पड़ी मिली क्षतिग्रस्त बाइक। मृतक युवक घर से बाइक लेकर दोस्त के साथ खेतों में पानी लगाने की कहकर निकला था। आनन फानन में परिजन घायल युवक को उपचार के लिए फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर ले गए जहाँ डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित। युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। मृतक औंछा क्षेत्र के गांव बुढर्रा का था रहने वाला। थाना औंछा क्षेत्र के औंछा जसराना मार्ग की घटना।
रिपोर्टर – अर्पित यादव