मैनपुरी में हार्ट अटैक से युवक ने तोड़ा दम, हालत गंभीर होने पर चार मरीज जिला अस्पताल से रेफर

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सर्दी के बीच जिले में हार्ट के मरीजों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शहर के मोहल्ला न्यू बस्ती गाड़ीवान निवासी व्यक्ति ने हार्ट अटैक की दिक्कत होने पर दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल से तीन अन्य मरीजों को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया है।

जिला अस्पताल में सोमवार को सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। जिला अस्पताल की ओपीडी में 652 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें अस्थमा, हार्ट और निमोनिया के मरीजों की संख्या अधिक थी। शहर के मोहल्ला न्यू बस्ती गाड़ीवान निवासी 74 वर्षीय धनीराम को सोमवार की सुबह अचानक हार्ट अटैक पड़ा। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हार्ट अटैक के चार अन्य मरीज भी पहुंचे जिन्हें प्राथमिक उपचार के साथ ही मेडिकल कॉलेज, सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में पिछले सात साल से हार्ट का डॉक्टर नहीं है इसलिए हार्ट के मरीजों को यहां किसी प्रकार का उपचार नहीं मिल पाता है। हार्ट के मरीज प्राथमिक उपचार के साथ ही रेफर किए जा रहे हैं।

सौ शैया में 78 बाल मरीजों को दिया गया उपचार
सौ शैया अस्पताल में सोमवार को बाल मरीजों की भीड़ रही। यहां 78 बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गाय। तीन बच्चे जो 28 दिन से कम उम्र के थे निमोनिया की दिक्कत में सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराए गए। पांच बच्चों को रेफर किया गया।