पीलीभीत में सड़क हादसे में युवक की मौत

पूरनपुर क्षेत्र के गांव लाहा निवासी अनिल कुमार पुत्र लालता प्रसाद शनिवार को गजरौला क्षेत्र के बिठौरा कला गांव में अपनी मौसी के घर आए थे। देर शाम वह बाइक से पीलीभीत-पूरनपुर हाईवे से होते हुए घर लौट रहे थे। माला जंगल क्षेत्र में बाइक को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी पर परिजन आ गए। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल चचेरे भाई रजनीश ने बताया कि अनिल तीन भाई और तीन बहनों में सबसे छोटे थे। वह मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे।

Leave a Comment