राजधानी दिल्ली के मंच पर गरजे कन्नौज के युवा कवि

राष्ट्रीय कवि संगम तेरापंथ भवन,छतरपुर,दिल्ली में तीन दिवसीय अमृत महोत्सव कवि सम्मेलन एवं अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें कन्नौज जिले से  राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष युवा कवि अरविन्द बाजपेई, महामंत्री कुमार विवेक और संरक्षक योगेश तिवारी योगी ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में देश के विश्वविख्यात कवि कुमार विश्वास, कवि हरिओम पंवार, सुदीप भोला,शम्भू शिखर, रोहित चौधरी,समेत अनेक राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिलब्ध सामाजिक कार्यकर्ता, संत चिदानंद ,ज्योतिषाचार्य पवन बंसल,संगठनकर्ता इंद्रेश एवं राजनेता मौजूद रहे। देश में राष्ट्रवादी कवियों की एक फ़ौज ख़डी करने वाले कवियों के राष्ट्रीय संरक्षक आजीवन अविवाहित रहकर अपना जीवन साहित्य साधना को समर्पित करने वाले राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू जगदीश मित्तल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में देशभर से दो सौ से अधिक कवियों ने शिरकत की। कन्नौज के युवा कवियो ने वीर रस में ओजपूर्ण काव्य पाठ कर कन्नौज का नाम रोशन किया। वैसे तो हमने जीवन भर योग, भक्ति, जप, ध्यान किया किन्तु शत्रु ने आंख दिखाई त्वरित शक्ति संधान किया “कुमार विवेक “सर हिन्द की ईंटो में सोए,गुजरी माता के पौत्र अमर।
करता भारत तुमको प्रणाम हे!सिंह वंश के शौर्य शिखर।।”अरविन्द बाजपेई “ऐ आवारा बालपन आ जाये तू काश जुगनू तितली को पकड़ छू लूँ मैं आकाश “योगेश तिवारी ।कार्यक्रम में कन्नौज के कवि कुमार विवेक एवं कवि अरविन्द बाजपेई का काव्यपाठ एवं सम्मान हुआ साथ ही कवि योगेश तिवारी योगी की पुस्तक “छू लूँ मैं आकाश”का विमोचन,काव्यपाठ एवं सम्मान हुआ। कन्नौज के कवि का राष्ट्रीय मंच पर जाना कन्नौज के लिए गौरव की बात है अतः कन्नौज के सभी कवि एवं साहित्यकारों ने उन्हें बधाई और शुभकामनायें दीं।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment