पीलीभीत में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले युवा अधिवक्ता की हार्ट अटैक से मौत

पीलीभीत में सोमवार को मॉर्निंग वॉक को निकले युवा अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार वह पूरी तरह से स्वस्थ थे।शहर की शारदा काॅलोनी में रहने वाले अजय श्रीवास्तव (34) सुबह करीब छह बजे टहलने निकले। टनकपुर रोड पर जाते समय उनके सीने में दर्द होने लगा। वह घर लौटकर अपने कमरे में लेट गए। परिजन हालात भांपकर उन्हें पास के निजी अस्पताल ले गए। वहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चाचा अशोक कुमार ने बताया कि अजय को कोई बीमारी नहीं थी। वह पूरी तरह से स्वस्थ थे। अचानक हार्ट अटैक होने से सभी लोग सकते में हैं। अजय श्रीवास्तव के दो बच्चे हैं।

सर्दियों में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा

जेएमबी अस्पताल के डाॅक्टर आकाश राठौर ने बताया कि हार्ट अटैक की तमाम वजह हो सकती हैं। सुबह जब हम उठते हैं तो कमरे व बाहर के तापमान में काफी अंतर होता है। ऐसे में शरीर इसको मेंटेंन करने में कुछ समय लेता है। हृदय की नसें ब्लॉक होने पर हार्ट अटैक की आशंका बढ़ जाती है। इसके अलावा कोलस्ट्रोल, डायबिटीज धूम्रपान आदि के कारण भी हार्टअटैक के मामले बढ़ रह हैं। वहीं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. महेश चंद्रा ने बताया कि इस उम्र में हार्ट अटैक के पीछे डायबिटीज, कोलस्ट्रोल का बढ़ा होना आदि तमाम वजह हैं। इन सब बातों के बारे में पता करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

ये बरतें सावधानियां-

शराब व सिगरेट का सेवन न करें।

– सुबह बिस्तर छोड़कर सीधे बाहर ठंड में न निकलें।

– तली, भुनी हुई चीजों से परहेज करें।

– सर्दियों में हल्का गुनगुना पानी पीते रहें।

– डायबिटीज या कोलस्ट्रोल समय-समय पर चेक कराते रहें।