व्हाट्सअप पर वीडियो व वॉइस कॉलिंग करते हुए बचा सकते हैं डेटा, जानें कैसे

कोरोना वायरस की वजह से सभी लोग घर से काम कर रहे हैं. ऐसे में इंटरनेट का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. लोग बाहर जाने से बच रहे हैं, जिसकी वजह से घरवालों, दोस्तों से कनेक्ट रहने के लिए भी इंटरनेट की ज़रूरत पड़ती है. इसके अलावा ऑफिस के काम के लिए इंटरनेट की ज़रूरत पड़ती है. घरवालों, दोस्तों से जुड़े रहने के लिए हम वीडियो कॉल्स का सहारा लेते हैं और वीडियो कॉलिंग के लिए सबसे पहली ऐप हमारे दिमाग में वॉट्सऐप आती है.

तो अगर आप भी वॉइस और वीडियो कॉलिंग के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको आज हम ऐसे तरीके के बारे में बता रहे हैं जिससे आपका डेटा कम खर्च होगा…आइए जानते हैं पूरा तरीका.
सबसे पहले ध्यान रहे कि इसके लिए आपके पास वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन 2.21.12.21 होना ज़रूरी है. iOS के लिए 2.21.130.15 वर्जन होना चाहिए.

-इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपेन करें.
–इसके बाद ऊपर राइट कॉर्नर पर दी गई तीन डॉट पर टैप करें और फिर Settings में जाएं.
-अब Storage and Data ऑप्शन पर जाएं.
–यहां पर कॉल ऑप्शन के लिए Less Data के ऑप्शन को ऑन कर दें.

ज़रूरी बात:- iOS यूज़र्स भी अपना डेटा बचा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें इन्हीं स्टेप्स को फॉलो करना होगा. लेकिन आईफोन यूज़र्स होम स्क्रीन के ज़रिए सीधे Settings में जा सकते हैं.