बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने पीलीभीत रोड स्थित गांव खजुरिया जुल्फिकार में बसाई जा रही पांच अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की है। बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के बाद कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया है।
इतने बीघा में बसाई जा रही थी अवैध कॉलोनियां
बीडीए सहायक अभियंता हरीश चौधरी के मुताबिक खजुरिया घाट पर 12 बीघा जमीन पर रिजवान खां, तौफीक, 3 हजार वर्ग मीटर पर मुन्ना खां, गांव रजपुरा माफी में 20 बीघा जमीन पर जगन्नाथ राठौर, गांव कुम्हरा में छह बीघा पर रीतराम और कुम्हरा गांव में प्राइमरी स्कूल के पीछे छह हजार वर्ग मीटर पर रफीक द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण ने उक्त अवैध कालोनियों के विरूद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है।
अवैध कॉलोनी बसाने वालों के झांसे में ना आएं, डूब जाएगी रकम
बीडीए उपाध्यक्ष ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी तरह का अवैध निर्माण न करें और अवैध कॉलोनी में भूखंड, मकान न लें। ऐसे अवैध निर्माण पर प्राधिकरण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रखेगा। उन्होंने लोगों से कहा कि नक्शा पास कराकर ही निर्माण कार्य कराएं।