हर वर्ष की भांति इस बार भी दीवानी रोड स्थित यादव महासभा के भवन पर जिला यादव महासभा का होली मिलन समारोह ने बुधवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया। जिसकी अध्यक्षता गिरेंद्र सिंह यादव ने की और वही इस कार्यक्रम के संचालक बीके यादव रहे । इस कार्यक्रम का आरंभ बलवीर सिंह यादव ने होली के गीतों से की, वही केसी यादव ने कहा कि यादव समाज जिस तरह से ओबीसी वर्ग में शिक्षा के उद्देश्य अपनी छाप छोड़ रहा हैं, उसी तरह समाज में हमें और जागरूक करना चाहिए जिसके की यादव समाज में शिक्षा और प्रचार प्रसार हों सके।
वहीं अंकित यादव ने कहा कि यादव समाज व ओबीसी समाज के सभी लोग अपने बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ाये जिससे कि देश में शिक्षा का स्तर बढ़ सके, और आपस में हमेशा भाईचारा बनाये रखें। होली के इस पावन अवसर पर पकवानों की तरह रिश्तों में भी मिठास बनाये रखें, क्योंकि कि हर समाज का कल्याण हमेशा शिक्षा से ही होता हैं।
इस अवसर पर गिरेंद्र सिंह यादव, केसी यादव , बलवीर सिंह यादव, बीके यादव, राजू चौधरी , अंकित यादव, सुरेंद्र सिंह यादव, कामता प्रसाद, गोपालदास, सतीश यादव, सुबोध यादव, लक्ष्मी यादव, सोनी यादव, नीरू यादव, किरन, कमल, डॉ सुमन यादव, वाला यादव, मंजू यादव, सत्यराम यादव, मनोज आदि लोग उपस्थिति रहें।
रिपोर्टर – अर्पित यादव