बरेली-आंवला में मनाई गई पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि, प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

बरेली-:-भारतीय जनता पार्टी जिला बरेली के द्वारा सभी मंडलो के प्रत्येक बूथ पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया। जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा ने नवाबगंज विधानसभा के नगर मंडल के बूथ न.126 पर पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया व उनको पुष्पांजलि अर्पित कर उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की एवं फल वितरण किये।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी को याद करते हुए जिला अध्यक्ष पवन शर्मा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी (जन्म 25 सितम्बर 1916–11 फ़रवरी 1968) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी। वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे।राजनीति के अतिरिक्त साहित्य में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी। उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में कई लेख लिखे, जो विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक थे, साल 1951 में उन्होंने भारतीय जनसंघ की नींव रखी थी।
दीनदयाल जी ने एकात्म मानववाद का जो दर्शन दिया वह न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया की समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है। उनके विचार आज भी शाश्वत हैं और उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस वक्त थे। ऐसे महान देशभक्त व उत्कृष्ट संगठनकर्ता की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
11 फरवरी 1968 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, रविन्द्र सिंह राठौर, अभय चौहान, नीरेंद्र सिंह राठौर, वीरपाल गंगवार, अंकित शुक्ला, राहुल साहू, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, सोमपाल शर्मा, अजय सक्सेना, निर्भय गुर्जर, अभय चौहान, मेघनाथ कठेरिया, आदेश प्रताप सिंह, प्रमोद सागर, संतोष गुप्ता, शिवम शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।
अंकित माहेश्वरी
जिला मीडिया प्रभारी