बरेली-:-श्रीमती नीता अहिरवार उप निदेशक महिला कल्याण/ जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के निर्देशो के क्रम में महेंद्रा स्किल्स ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड (प्रधानमंत्री कौशल केंद्र) प्रशिक्षण केंद्र निकट पुराना बस अड्डा पर वन स्टॉप सेंटर टीम द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला कल्याण विभाग की कल्याणकारी योजनाओं एवं महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं कन्या सुमंगला योजना के कलैंडर वितरित कर प्रचार-प्रसार किया गया एवं महिलाओं, बच्चों की तस्करी एवं बाल श्रम के विषय में जानकारी दी गयी। बच्चों की सुरक्षा सम्मान हेतु विशेषज्ञों द्वारा घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को अनाथ लाबारिश दहेज से पीड़ित महिलाओं को मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक काउंसलिंग के संबंध में, बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने के संबंध में जानकारी दी गई।