पीलीभीत में बाघ के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल

न्यूरिया के घास काटने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से गांव में दहशत है। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बाघ की निगरानी की जा रही है।

क्षेत्र के गांव चौड़ाखेड़ा निवासी मीना देवी पत्नी स्व. हरदयाल (40) शुक्रवार दोपहर खेत पर घास काटने गईं थीं, तभी गन्ने के खेत से निकलकर बाघ ने उन पर हमला कर दिया। महिला की चीख पुकार पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग हो-हल्ला करते हुए दौड़े। इस पर बाघ महिला को छोड़कर गन्ने के खेत में चला गया। ग्रामीणों की सूचना पर महोफ रेंजर सहेंद्र कुमार यादव, डिप्टी रेंजर शेर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।

पहले भी हो कर चुका है बाघ हमला
घटना स्थल जंगल से मात्र दो किलोमीटर दूर है। बाघ अक्सर जंगल से गांव की तरफ आ जाते हैं। एक दिसंबर को भी बाघ ने इसी गांव के ओमशंकर की 17 वर्षीय पुत्री भूपदेई को हमला कर घायल कर दिया था।