पीलीभीत में महिला से छेड़खानी, विरोध पर की मारपीट

पीलीभीत में घर के बाहर कूड़ा डालने का विरोध करने पर पड़ोस के युवक ने घर में घुसकर विवाहिता से छेड़खानी की। विरोध करने पर विवाहिता को जमकर मारापीटा। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव की रहने वाली विवाहिता ने बताया कि गांव में उसके घर के पड़ोस में ओमप्रकाश का परिवार रहता है। जोकि घर के सामने ई रिक्शा, डनलप व घूरा डालते हैं। इससे उसके परिवार का रास्ता अवरुद्ध होता है। निकलने में काफी परेशानी होती है। अगर इसका विरोध जताया जाता है तो वह लोग मारपीट पर आमादा हो जाते हैं।

29 सितंंबर की सुबह नौ बजे ओमप्रकाश की पत्नी रोशनदेई दरवाजे के सामने गोबर डाल रहीं थीं। जब उसने विरोध किया तो उसकी पत्नी, ओमप्रकाश, बेटा अर्जुन, बेटी लक्ष्मी शांति और चांदनी गाली गलौज करने लगे। जब वह जान बचाकर अपने घर पहुंची तो उक्त लोग घर में घुस आए और छेड़खानी शुरु कर दी। मामले की तहरीर उसी दिन कोतवाली पुलिस को दी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी। इसके बाद महिला ने न्यायालय की शरण ली। पुलिस ने अब कोर्ट के आदेश पर ओमप्रकाश, रोशन देई, अर्जुन, शांति, चांदनी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।