पीलीभीत में पानी निकास के विवाद पर महिला की गर्दन पर मारी तलवार

जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मापुर में पानी निकास के विवाद को लेकर महिला सहित पांच लोगों को तलवार मार कर घायल कर दिया गया। महिला की हालत गंभीर होने पर उसका बरेली में उपचार हो रहा है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मापुर निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि बुधवार की रात साढ़े नौ बजे के करीब खुशीराम, दयाराम, ओमप्रकाश, मनीराम अपने घर का पानी उसके भाई वेदप्रकाश के घर की तरफ निकालने लगे।

विरोध करने पर खुशीराम अपने स्वजन और घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव चंदोखा निवासी रिश्तेदार अनीस के साथ तलवार, भाला और बांका आदि लेकर घर में घुसकर हमलावर हो गए। घर में मौजूद वेद प्रकाश उसके भाई बाबूराम, भारत, नीलम और गोला के रजागंज निवासी उसके रिश्तेदार रोहित ने धारदार हथियार से मारपीट शुरू कर दी।

सभी को बुरी तरह से मारा पीटा। नीलम के गर्दन पर तलवार मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शरीर में कई अन्य जगह तलवारें मारकर मरणासन्न कर दिया। अन्य सभी को भी तलवारें मारी जिससे वह भी घायल हो गए। खून से लथपथ घायलों की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़ पड़े।

बमुश्किल आरोपित से बचाया। सभी को सीएचसी लाया गया। नीलम की हालत गंभीर होने पर पीलीभीत रेफर दिया गया। वहां से बरेली भेजा गया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। इंस्पेक्टर कोतवाली संजीव शुक्ला ने बताया कि आरोपितों पर हत्या के