उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में हुई गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लखनऊ में जो घटना घटीस उसके लिए एसआईटी गठित की है. पुलिस जांच कर सच्चाई सामने लाएगी. पुलिस हिरासत में किसी की हत्या हो ऐसी घटना को सही नहीं मानते लेकिन यूपी कानून-व्यवस्था के हिसाब से चुस्त और दुरुस्त है.
इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सारा विपक्ष एकजुट हो जाए उसके बाद भी कमल खिलेगा. इससे पहले भी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ता 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटें जीतने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तीसरा कार्यकाल सुनिश्चित करने के लक्ष्य की दिशा में काम कर रहे हैं. मौर्य ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी देश में 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगी और केंद्र की सत्ता में वापसी करेगी.
वहीं हाल ही में बरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा था कि 2024 में कमल खिला दीजिए, हिंदुस्तान 100 साल आगे बढ़ जाएगा. यूपी की जनता और कार्यकर्ताओं में जो उत्साह दिख रहा है, मोदी-योगी की योजनाओं के आधार पर प्रदेश की सभी 80 में से 80 सीटें बीजेपी जीतेंगी. 2014 में जब यूपी में अखिलेश यादव सीएम थे, सपा की सरकार थी तो हमारे 73 सांसद मोदी के नेतृत्व में बने थे, जो साइकिल पंचर हुई है, उस यात्रा के बाद लोग उसके टायर-ट्यूब खोल कर ले जाएंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने यूपी में ‘मिशन 80’ का लक्ष्य रखा है.