पीलीभीत में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अनुराग पांडे ने कहा है कि वह अधिवक्ता हितों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। प्रदेश के अधिवक्ताओं के हितों की सदैव रक्षा की जाएगी। वह जिले में एक दिवसीय दौरे पर आए थे।
जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र एडवोकेट की अध्यक्षता और महासचिव आनंद मिश्रा के संचालन में हुए कार्यक्रम में अनुराग पांडे ने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस प्रमाण पत्रों के नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही है।
सभी अधिवक्ता अपने फॉर्म पूर्ण करने के बाद जमा कर दें। ताकि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल विधिवत उनका सत्यापन कर सके। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के अधिवक्ताओं के निधन के बाद उनके आश्रितों को मिलने वाली धनराशि बढ़ाकर तीन लाख कर दी गई है। अधिवक्ताओं को लाइब्रेरी की सुविधा भी दी जा रही है।
इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने उन्हें दोशाला और बांसुरी भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र एडवोकेट ,महासचिव आनंद मिश्रा, सेंट्रल बार के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह, महामंत्री विवेक अवस्थी, सिविल बार के सचिव मोहन गिरि, तेज सिंह वर्मा, शेखर त्यागी, सत्य पाल गौतम, कुलदीप अवस्थी, पवित्र हालदार, अरुण भारद्वाज, अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे। यहां बता दें कि उपाध्यक्ष की मां उर्मिला पांडे कानपुर की मेयर हैं।