बिहार के पटना में अनोखी प्रतियोगिता हुई. जहां एक डेयरी प्रोजेक्ट में दही खाओ इनाम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पटना डेयरी प्रोजेक्ट के इस कार्यक्रम तीन मिनट में सबसे ज्यादा दही खाने वाले को इनाम देने की घोषणा की गई थी. इस प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 10 सालों किया जा रहा हैं, इसमें बिहार के कोने कोने से लोग हिस्सा लेने आते हैं. प्रतियोगिता में तीन कैटेगरी रखी थी. जिसमें महिला, पुरुष और वरिष्ठ नागरिक.
पुरुषों में बाढ़ के रहने वाले अजय कुमार ने 3 मिनट में 3 किलो 420 ग्राम दही खाकर पहला स्थान हासिल किया. महिलाओं में पटना की रहने वाली प्रेमा तिवारी ने 3 मिनट में 2 किलो 718 ग्राम दही खाकर टॉप पर रहीं. वहीं वरिष्ठ नागरिक और डिफेंडिंग चैंपियन शंकर कांत ने 3 मिनट में 3 किलो 647 ग्राम दही खाकर प्रथम पुरस्कार हासिल किया है.