पीलीभीत में सहमति संबंध में रह रहे युवक ने शादी कर ली तो प्रेमिका ने उसे जेल भिजवा दिया। बाद में साथ रखने की सहमति पर वह किसी तरह से बाहर आया। पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो उसे घर से निकाल लिया। पत्नी की शिकायत पर एसपी के आदेश पर पति समेत आठ लोगों के खिलाफ गजरौला थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
थाना गजरौला क्षेत्र के गांव महुआ मुस्तकिल की रहने वाली काजल देवी ने एसपी को बताया कि थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव संडई निवासी अजीत उर्फ छबीले से उसका विवाह 15 मई 2022 को हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल में पति अजीत, ससुर रामकृष्ण, सास पुष्पा देवी, ननद कीर्ति व पुष्पा, चचिया ससुर रामसिंह व मुकुट, फुफुआ ससुर वेदवृत्त 10 लाख रुपये व कार की मांग करने लगे।
इसी दौरान उसका पति अजीत दुष्कर्म के आरोप में जेल चला गया। तब पता चला कि पति किसी युवती के साथ सहमति संबंध में रहता था। उसी ने मुकदमा दर्ज कराया है। बाद में पति का युवती को साथ रखने की बात पर समझौता हो गया। जिस पर वह जेल से बाहर आ गया।
पत्नी का कहना है कि पति ने 28 फरवरी 2023 सारा सामान छीनकर उसे घर से निकाल दिया। दहेज में मिले छह लाख रुपये उसने समझौते के तहत दूसरी युवती को दे दिए। अब पति कह रहा है कि घर में रहना है तो उसे दूसरी युवती के साथ रहना पड़ेगा। इसके बाद महिला ने एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने पति अजीत समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।