पीलीभीत में नेत्रहीन पति को सड़क पार करा रही पत्नी की क्रेन से टकराकर मौत

नेत्रहीन पति को सड़क पार करा रही पत्नी की हाइड्रा क्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई पति भी घायल हो गया। पति को जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग गया। कस्बे के वार्ड नंबर चार के रहने वाले ओमप्रकाश कपड़ा सिलाई का काम करते हैं। 10 वर्ष पूर्व उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। वह अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ अकेले रहते थे। उनके दो पुत्र हरिओम व नंदकिशोर बाहर रहकर काम करते है।

रविवार को ओमप्रकाश अपनी पत्नी के सहारे सड़क पार कर निर्माणाधीन मकान पर जा रहे थे। इसी समय दंपती पीलीभीत से बीसलपुर की ओर जा रहे हाइड्रा क्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में पत्नी मुन्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर महिला का शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Comment