मैनपुरी में रोड हादसे में पत्नी की मौत; पति की हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देख आसपास लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

बिछवां थाना क्षेत्र के देवगंज गांव निवासी प्रताप सिंह वर्तमान में शहर के मोहल्ला अवध नगर में पत्नी नीरज कुमारी के साथ रह रहे थे। सुबह वह पत्नी को साथ लेकर जनपद एटा के मलावन पूजा करने के लिए जा रहे थे। कुरावली थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।

हादसे में नीरज कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रताप सिंह को अस्पताल भिजवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। हादसे में महिला की मौत के बाद घर में मातम है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।