कौन हैं अपनी स्पीड से पंजाब का सिस्टम हैंग करने वाले मयंक यादव ने एक गेंद 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली? फेंकते हैं ‘आग का गोला’

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 11वां मैच बीते शनिवार को खेला गया। दोनों टीमों के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला, जिसमें जीत लखनऊ की हुई। सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हरा दिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने ठीक 200 रन का टारगेट रखा, जिसका पीछा करते हुए पंजाब 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन ही बना पाई।

वहीं इस मैच में जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहे, वो थे लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव। मयंक ने अपनी स्पीड से सबको हैरान कर दिया। स्पीड और उनकी विकेट टेकिंग एबिलिटी ने सबको काफी ज्यादा इम्प्रेस किया।

कौन हैं आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद डालने वाले मयंक यादव ?

21 साल के मयंक यादव ने सबको हिलाकर रख दिया। उन्होंने लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पंजाब किंग्स के खिलाफ गेंदबाजी की। मयंक ने पीबीकेएस के खिलाफ फेंकी गई 24 गेंद में से 9 बॉल 150 या उससे अधिक की रफ्तार से डाली। उसमें से उन्होंने एक गेंद 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली। वो इस सीजन की सबसे तेज गेंद थी।

यह बॉल मयंक ने पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को डाली थी। मयंक ने सिर्फ अपनी स्पीड से ही सबको प्रभावित नहीं किया। उन्होंने विकेट भी लेकर दिखाए। अपने 4 ओवर के स्पेल में यादव ने 27 रन देकर जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा का शिकार किया। मयंक यादव को उनके प्रदर्शन के लिए अपने डेब्यू आईपीएल मैच में ही प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। बात करें मयंक यादव की तो, 21 साल के मयंक दिल्ली के रहने वाले हैं और दिल्ली के लिए ही डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अब तक 10 टी20 और 17 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमश: 12 और 34 विकेट हैं। वह भारत के लिए आने वाले समय में अगली बड़ी चीज बन सकते हैं। एलएसजी ने मयंक को सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा है।

शिखर धवन ने कहा कि मयंक यादव ने हमसे छीन ली जीत

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन से जब पूछा गया कि लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ अच्छी पोजिशन में होने के बावजूद आप मैच कैसे हार गए तो उनके जवाब में मयंक यादव का जिक्र था। शिखर धवन ने कहा कि मयंक यादव ने हमसे जीत छीन ली। मयंक यादव यानी 21 साल का वही युवा गेंदबाज जिसने अपने आईपीएल करियर के पहले ही मुकाबले में 156 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर हर किसी को चौंका दिया। शिखर धवन ने कहा कि, ‘मयंक यादव की गति ने हमें मात दे दी, उसकी पेस ने मुझे हैरान किया। मुझे पता था कि एक अनुभवी खिलाड़ी के रूप में मैं उसकी स्पीड का इस्तेमाल कर सकता हूं, लेकिन उसने सटीक यॉर्कर्स मारे। प्रभसिमरन को बॉडीलाइन बॉलिंग की।’

सिर्फ शिखर धवन ही नहीं पूरी क्रिकेट बिरादरी इस युवा तेज गेंदबाज की तारीफ में कसीदे पढ़ रही है। शनिवार रात मैच में पंजाब के सामने 200 रन का चुनौती भरा लक्ष्य था। कप्तान शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने 10 ओवर में 100 रन बनाकर टीम को रनचेज में बरकरार रखा था, लेकिन मयंक यादव ने पहले बेयरस्टो को निपटाया और उसके बाद लगातार ओवर में प्रभसिमरन और फिर जितेश शर्मा को आउट कर लखनऊ के लिए टर्निंग स्पैल फेंक दिया। अपने डेब्यू मैच में मयंक यादव ने चार ओवर में सिर्फ 27 रन देते हुए तीन विकेट झटके। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।

बॉलिंग कोच मार्न मॉर्कल ने की तारीफ

अपने दौर के धाकड़ तेज गेंदबाज और लखनऊ सुपरजायंट्स के बॉलिंग कोच मार्न मॉर्कल ने भी मयंक यादव की दिल खोलकर तारीफ की। पिछले साल मयंक यादव इंजर्ड हो गए थे, लेकिन उन्होंने शानदार कमबैक किया। दोबारा फिटनेस हासिल की। मैच के दौरान वह अपनी लैंथ पर कायम रहे। लगातार तेज बाउंसर्स का इस्तेमाल किया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने ट्वीट कर मयंक यादव की तारीफ की है, उन्हें भारत का अगला स्पीड स्टार बताया है।

दिल्ली के लिए खेलते है मयंक यादव

मयंक के करियर की बात करें तो दिल्ली के लिए पिछले साल हुए अंडर-23 कर्नल सीके नायडु में उन्होंने छह मैच में 15 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी, इसके अलावा बल्ले से भी उन्होंने 66 रन का योगदान दिया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 के चार मैच में पांच विकेट लिए थे। 2023 देवधर ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के लिए खेलते हुए पांच मैच में 17.58 की औसत से 12 विकेट हासिल किए थे।

रिपोटर – अर्पित यादव