पीलीभीत में दहेज न मिला तो विवाहिता को घर से निकाला, तीन तलाक दिया

पूरनपुर में दहेज मेंं दो लाख रुपये और इको वैन की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। बाद में शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने पीड़िता की ओर से पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एक अन्य मामले में दहेज में दो लाख रुपये और बाइक न मिलने पर विवाहिता को पिटाई कर घर से निकाल दिया गया। कार्रवाई करने पर तीन तलाक देने की धमकी दी गई।

मोहल्ला गनेशगंज निवासी जेबा अमीन ने बताया कि तीन साल पहले उसका निकाह मोहल्ले के ही फरमान हुसैन से हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपये और इको वैन की मांग को लेकर उत्पीड़न करने लगे। इस बीच उसने पुत्र को जन्म दिया, लेकिन ससुराल वालों के जुल्म कम न हुए। 30 जुलाई को उसे घर से निकाल दिया गया और पति ने तीन तलाक दे दिया।

कोतवाल आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि जेबा अमीन की ओर से उसके पति फरमान हुसैन, ससुर इकेदार हुसैन, सास नाजमा, जेठ इश्तियाक हुसैन, जेठानी शहनाज, जेठ इमरान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। दूसरे मामले में मोहल्ला करीमगंज की शहाना बी ने बताया कि 14 नवंबर 2021 को मोहल्ला निवासी यामीन उर्फ मुन्ना के साथ उसका निकाह हुआ था।

निकाह के दो महीने बाद ही सुसराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। शिकायत करने पर तीन तलाक देने की धमकी दी। कोतवाल आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि शहाना की ओर से उसके पति यामीन उर्फ मुन्ना, जेठ मोवीन, देवर जुनैद, खुशनारा बेगम, नसीम और खटीमा निवासी उसकी ननद फरहीन, पलिया निवासी नसीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।