बीसलपुर के ईदगाह चौराहे पर रविवार को देर रात कार सवार तीन युवकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। दरोगा की वर्दी फाड़ दी। आरोपियों ने सरकारी काम में बाधा डाली और दरोगा को जान से मारने की नीयत से गला दबाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीम रविवार देर रात ईदगाह चौराहे पर गश्त कर रही थी। इस दौरान शाहजहांपुर की ओर से एक कार आई। जांच के लिए रुकवाने पर उससे तीन युवक उतरे और अभद्रता करने लगे। मारपीट करते हुए टीम प्रभारी दरोगा अनुज कुमार का गला दबा दिया। इसके बा तीनों युवकों को कोतवाली लाया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मुरादाबाद के थाना मैनाठेर के गांव फतेहपुर खास निवासी नौशाद, अमानत हुसैन और रुकसाद अली बताया।
आरोपी गाड़ी के कागज भी नहीं दिखा सके। दरोगा अनुज कुमार की तहरीर पर पुलिस से गालीगलौज, अभद्रता, मारपीट, वर्दी फाड़ने, जान से मारने की कोशिश, गाड़ी व दवाइयों के कागज न होने आदि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। घायल दरोगा अनुज कुमार, आयुष कुमार, सिपाही निशांत कुमार और मनीष कुमार का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया गया है।