मैनपुरी के कोसमा में महिर्ष कश्यप मुनि स्कूल में किताब नही लाया छात्र तो प्रधानाध्यापक ने छात्र की जमकर मारपीट ?

घिरोर। छात्र की पिटाई न करने के न्यायालय के आदेश को नही मानता महिर्ष कश्यप मुनि स्कूल का प्रधानाध्यापक एक मामला थाना क्षेत्र घिरोर के ग्राम कोसमा से आया है । जिसमे कोसमा निवासी जतिन कुमार पुत्र संतोष कुमार कोसमा हिन्दू ने थाना में दी तहरीर में बताया । कि वह कोसमा स्थित महीर्ष कश्यप मुनि स्कूल का 11वी का छात्र है मेरा एडमिशन अभी अभी 4 दिन पूर्व हुआ था ।

जब में विद्यालय गया तो मेरे पास गणित की बुक नही थी । इसी बात को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने मारपीट शुरू कर दी इतना बेरहमी से मारा कि मेरे काफी चोट आई और हाथ सूज गया है।

जब मेने कहा कि हाथ में चोट लग गई है तो उन्होंने कहा कि हाथ टूट रहा है टूट जाने दो । किताब क्यू नही लाए उसके बाद धक्के मारकर स्कूल से निकाल दिया। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी क्षत्रपाल सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।