क्या है सच ? स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे अशोक मौर्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुशीनगर हिंसा मामले में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य की गिरफ्तारी की खबरों को कुशीनगर के डीएम और एसपी ने गलत बताया है. डीएम और एसपी की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि सूचना गलत है.

ज़िलाधिकारी ने कहा, “गिरफ्तारी की सूचना बिल्कुल गलत है. एक सूचना शाम को मिली थी जो फाज़िलनगर के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के बेटे द्वारा पैसा बांटा जा रहा है और प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इस शिकायत पर तत्काल मौके पर टीम गई थी. वहां पर तीन गाड़ियां और सात आठ लोग पाए गए थे.”

ज़िलाधिकारी बताया कि, “उनके बेटे को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया. ये चुनाव आचार संहिता का साफ उल्लंघन है. 48 घंटे के अंदर, जो उस विधानसभा का मतदाता नहीं है, वो वहां नहीं रहना चाहिए. तो ये किस परिस्थिती में वहां पाए गए. ये वहां के वोटर भी नहीं हैं और क्या कर रहे थे. पूछताछ के लिए आरओ और फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम मौके पर गई है. जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.”