मैनपुरी में सीएचसी पर लगा वाटर कूलर खराब, हैंडपंप से आ रहा गंदा पानी

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोधना पर वाटर कूलर और हैंडपंप खराब होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण यहां आने वाले मरीज और तीमारदार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोधना स्थित लगा वाटर कूलर एक सप्ताह से अधिक समय से खराब पड़ा हुआ है। वाटर कूलर खराब है, वहीं यहां लगे हैंडपंप भी खराब हैं। हैंडपंप से बदबू युक्त गंदा पानी निकलता है। इससे लोग इसका पानी नहीं पी सकते हैं। अस्पताल आने वाले मरीज को दवा खाने अथवा किसी स्थिति में पानी पीना है तो उन्हें आसपास लगे हैंडपंप की तलाश करनी पड़ती है।

मरीजों के साथ ही यहां आने वाले तीमारदार भी पानी की समस्या से परेशान देखे जा रहे हैं। तीमारदारों को भी पीने के लिए पानी खरीदना पड़ रहा है। यहां पहुंचे संजय शर्मा का कहना है कि हैंडपंप से पहले ही गंदा पानी आ रहा था। अब वाटर कूलर भी खराब हो गया है। इसके चलते यहां आने वाले लोग पीने के पानी के लिए परेशान रहते हैं। जिम्मेदारों को शीघ्र पेयजल व्यवस्था करनी चाहिए। ग्रामीण गिरीश चंद्र, गुलफान, उमेश चंद्र, संतोष कुमार आदि लोगों ने वाटर कूलर को सही कराने की जिलाधिकारी से मांग की है।

दवा खाने को 20 रुपये में खरीद रहे पानीहालात ये हैं कि यदि यहां भर्ती किसी मरीज को दवा खिलानी हो या फिर पानी पिलाना हो तो तीमारदारों को उसके लिए 20 रुपये में बाहर रखी दुकानों से पानी खरीदना पड़ रहा है। अस्पातल में दवा के पर्चे की कीमत तो एक रुपया है लेकिन पानी 20 रुपये में खरीदना पड़ रहा है।गोधना सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ. प्रवीन कुमार ने कहा कि वाटर कूलर को ठीक कराने के लिए मैकेनिक से बात की गई है। जल्द ही वाटर कूलर ठीक करा दिया जाएगा। हैंडपंप ठीक स्थिति में है।