मैनपुरी कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, मध्याह्न भोजन टास्क फोर्स की मासिक बैठक में समीक्षा की। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालय संतृप्त न पाए जाने पर खंड शिक्षाधिकारी मैनपुरी, बरनाहल, किशनी, खंड विकास अधिकारी बरनाहल सहित मानक के अनुसार विद्यालय का निरीक्षण न करने पर खंड शिक्षाधिकारी करहल को चेतावनी जारी की है।
डीएम ने कहा कि निरंतर अनुपस्थित, अवकाश पर रहने वाले शिक्षकों को चिह्नित कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। खंड शिक्षाधिकारी अपने खंड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर 15 दिसंबर तक विद्यालयों को संतृप्त कराएं। विकासखंड बरनाहल, नगर क्षेत्र मैनपुरी में अधिकांश बिंदुओं में विद्यालय असंतृप्त हैं। अगर 15 दिसंबर तक विद्यालय बालक-बालिका मूत्रालय, शौचालय, दिव्यांग शौचालय में असंतृप्त मिले तो संबंधित खंड शिक्षाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश किसी भी दशा में विद्यालय परिसर में न हो। महिला नोडल अधिकारी आवंटित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का प्रतिमाह निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखें। एमडीएम मीनू के अनुसार ही दिया जाए। सीडीओ नेहा बंधु, सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता, परियोजना निदेशक डीआरडीए सत्येंद्र कुमार, समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी महेंद्र कुमार, बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लालचंद भारती मौजूद रहे।