दूसरों का WhatsApp स्टेटस देखना है , नहीं चाहते आपका नाम Seen में आए, फॉलो करें ट्रिक

भारत में मैसेज से लेकर फोटो और वीडियो तक भेजने के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इस प्लेटफॉर्म पर हजारों फीचर मौजूद हैं। इन ही में से एक WhatsApp Status फीचर है, जो लोगों के बीच काफी पॉप्युलर है। इस फीचर के जरिए यूजर्स फोटो, वीडियो के साथ-साथ टेक्स्ट लिखकर अपने विचार साझा करते हैं। इन स्टेटस को आसानी से देखा जा सकता है और इसकी जानकारी Seen ऑप्शन में मिल जाती है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक व्हाट्सएप ट्रिक (WhatsApp Trick) ऐसी भी है, जिसकी सहायता से आप किसी के भी स्टेटस को देख सकेंगे और उसे इसकी जानकारी भी नहीं मिलेगी। हम आपको यहां इस ट्रिक के बारे में विस्तार से बताएंगे…

ऐसे देखें किसी का भी WhatsApp Status

-बिना सीन में आए किसी का भी WhatsApp Status देखने के लिए व्हाट्सएप मोबाइल ऐप में जाएं
-अब अकाउंट ओपन करके Privacy पर क्लिक करें
-इतना करने के बाद आपको Read Receipts का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे बंद कर दें
-इसके बाद आप बिना किसी की नजर में आए आसानी से किसी का भी WhatsApp Status देख सकेंगे
WhatsApp का ब्लू टिक ऑप्शन बंद करने के बाद आप बिना सीन लिस्ट में आए किसी का भी स्टेटस देख सकेंगे। इसके साथ ही जब भी कोई यूजर आपको मैसेज भेजेगा तो उसे यह जानकारी नहीं मिलेगी आपने मैसेज पढ़ा है या नहीं।

Leave a Comment