मैनपुरी में 1 नगर पालिका और 9 पंचायतों पर 4 मई को पड़ेंगे वोट

मैनपुरी : मैनपुरी में 4 मई को पहले चरण के तहत यूपी निकाय चुनाव की वोटिंग होगी। 11 अप्रैल से उम्‍मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 13 मई को रिजल्‍ट आ जाएगा। बीजेपी और सपा ने अपने प्रत्‍याशियों की सूची जारी कर दी है। मैनपुरीजात सपा का गढ़ माना जाता है।

मैनपुरी: यूपी नगर निकाय चुनावों की रणभेरी बज चुकी है। 4 मई और 11 मई को दो चरणों में सभी जिलों में चुनाव कराए जाएंगे। सपा के गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी में एक नगर पालिका और नौ नगर पंचायत हैं। इन नगर पंचायतों में भोगांव, कुरावली, घिरोर, बेवर, बरनाहल, किशनी, ज्‍योती खुडि़या और कसमरा शामिल हैं। इन सभी जगहों पर 4 मई को वोटिंग करवाने की तैयारी चल रही है।

बीजेपी ने एक नगर पालिका और 9 नगर पंचायत के प्रत्‍याशियों की घोषणा कर दी है।

मैनपुरी नगर पालिका से संगीता गुप्‍ता को प्रत्‍याशी बनाया गया है। बरनावल नगर पंचायत से शशि गुप्‍ता और ज्‍योति खुडि़या से लक्ष्‍मी देवी को टिकट मिला है। घिरोर से यतेंद्र जैन, किशनी से रीता देवी और कुसमरा से गायत्री देवी को उम्‍मीदवार बनाया गया है। कुरावली से धर्मेंद्र धम्‍मा, भोगांव से नेहा तिवारी, और बेवर से सरितकांत भाटिया पर भरोसा जताया है। इसी तरह करहल से सचिन वर्मा को टिकट मिला है।

11 अप्रैल से चल रहा नामांकन, 13 मई को नतीजे

दूसरी ओर, सपा ने एक नगर पालिका और सात नगर पंचायत के लिए उम्‍मीदवारों का एलान कर दिया है। नगर पालिक अध्‍यक्ष पद के लिए सुमन वर्मा को टिकट मिला है। नगर पंचायत कुरावली से अमृता, कुसमरा से संजय गुप्‍ता, किशनी से रामवती और बेवर से अरुण कुमार को उम्‍मीदवार बनाया गया है। करहल नगर पंचायत से अब्‍दुल नईम, नगर पंचायत घिरोर से अनिल और बरनाहल से श्‍वेता पर सपा ने भरोसा जताया है। 11 अप्रैल से प्रत्‍याशियों की नामांकन प्रक्रिया शुरू है। 13 मई को नतीजे आ जाएंगे।