बरेली :शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन की मण्डल स्तरीय बैठक का आयोजन राज रानी होटल बरेली में किया गया। बैठक में नवाचारों पर चर्चा की गई तथा मण्डल के सभी जनपदों की जनपदीय टीमों को मनोनीत करते हुए पीलीभीत से वीरेन्द्र प्रताप सिंह को जिलाध्यक्ष व नीराजना शर्मा को महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया । बैठक की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई । मौजूद सभी शिक्षकों ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व बुके भेंट कर स्वागत किया ।मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मनोज कुमार सिंह ने शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन व नवाचारों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि शैक्षिक नवाचारों को प्रोत्साहन देने हेतु शीघ्र ही कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा । श्री सिंह ने शैक्षिक नवाचार टीम पीलीभीत की कार्य प्रणाली की प्रशंसा की तथा वीरेन्द्र प्रताप सिंह को शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन जनपद पीलीभीत का जिलाध्यक्ष व नीराजना शर्मा महामंत्री, कृष्ण कुमार सागर उपाध्यक्ष , खेमपाल सिंह संयुक्त मंत्री, पुष्पा देवी कोषाध्यक्ष, अजय कुमार मंत्री, मो ० अकरम व प्रीति सिंह को जिला का सदस्य तथा ओमप्रकाश शर्मा व अवन्ती गंगवार को मण्डल की कार्य समित में मनोनीत किया |मौजूद शिक्षकों ने अपने अपने नवाचारो के बारे में विस्तार से जानकारी दी । प्रदेश टीम के सदस्य शरद चौहान ने नवाचारों की सराहना की ।जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिहं ने कहा शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है पूरी कर्मठता व सजगता से उसका निर्वहन करते हुए शैक्षिक नवाचारों के आदान प्रदान हेतु प्रयास करूँगा तथा नवगठित टीम जनपद में हो रहे नवाचारी प्रयासों को प्रदेश स्तर पर साझा करने का कार्य करेंगी । महामंत्री नीरांजना शर्मा ने कहा नवचारों को साझा करने हेतु शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह द्वारा मनोनीत शिक्षकों को सम्मानित करते हुए मनोनयन पत्र प्रदान किये गये ।अन्त में कार्यक्रम अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन प्रदेश टीम की सदस्य याचना शुक्ला ने किया । बैठक में मण्डल के शाहजहाँपुर, पीलीभीत, बदायूँ व बरेली जनपदों के पदाधिकारी मौजूद रहे।