पीलीभीत में भाजपा विधायक के आवास के सामने ग्रामीणों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन

पीलीभीत के बीसपुलर में पुरैना गांव के ग्रामीणों ने देवहा नदी पर पुल बनवाने की मांग को लेकर मंगलवार से क्षेत्रीय भाजपा विधायक के आवास के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। धरना शुरू करने से पहले ग्रामीणों ने नगर में जुलूस भी निकाला।

पुरैना समेत करीब आधा दर्जन गांव के लोग मंगलवार को दोपहर रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए। इसके बाद जुलूस की शक्ल में बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा के आवास के सामने पहुंचे। उन्होंने विधायक आवास के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।

ग्रामीणों ने विधायक के विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि देवहा नदी पर शासन ने गांव पुरैना के पास पुल स्वीकृत किया था। विधायक ने राजनीतिक हस्तक्षेप कर उस पुल को गांव ललौर गुजरानपुर के पास से बनवा दिया।

विधायक ने दिया था आश्वासन

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने गांव के सामने दूसरा पुल बनवाने की मांग को लेकर 24 से 27 जून तक विधायक आवास के समक्ष धरना दिया था। तब विधायक ने उनके गांव के सामने दूसरा पुल बनवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक पुल स्वीकृत नहीं हो सका है।

इससे नाराज ग्रामीणों ने विधायक आवास के सामने अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया। धरने पर ग्रामीणों के साथ भीम आर्मी के कार्यकर्ता व भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी भी बैठे। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सौरभ भारतीय ने कहा कि मांग पूरी होने तक धरना जारी रहेगा।

सुरक्षा के लिए धरना स्थल पर कोतवाली पुलिस तैनात कर दी गई है। विधायक लखनऊ में गए हुए हैं। उन्होंने फोन पर बताया कि उन्होंने और नवाबगंज के भाजपा विधायक एमपी आर्य ने संयुक्त रूप से शासन को पत्र भेजकर गांव पुरैना के पास नया पुल बनवाने की संस्तुति काफी समय पहले कर दी थी। पुल का एस्टीमेट भी बनकर चला गया है। शासन पुल स्वीकृत होने की प्रतीक्षा की जा रही है।