पीलीभीत में डीजे बजाने को लेकर ग्रामीणों ने युवक को किया अधमरा

पीलीभीत के बीसलपुर डीजे बजाने को लेकर कोतवाली के गांव दौलतपुर हीरा में बृहस्पतिवार को देर रात पांच ग्रामीणों ने हमला कर रिश्तेदारी में आए शाहजहांपुर के युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने हमलावरों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

शाहजहांपुर के थाना बंडा के गांव पोहकरपुर निवासी जितिन मिश्रा ने बताया कि वह बृहस्पतिवार की शाम कोतवाली के गांव दौलतपुर हीरा में अपने मामा के घर नामकरण संस्कार में आया था। कार्यक्रम स्थल पर डीजे बज रहा था। गांव के कुछ लोगों ने डीजे बजाने का विरोध किया। जितिन ने नामकरण संस्कार खत्म होते ही डीजे बंद करने की बात कही तो ग्रामीण भड़क उठे।

दोनोंं पक्षों में विवाद होने लगा। आरोप है कि ग्रामीण बंदूक और धारदार हथियार ले आए। जितिन को जान से मारने की नीयत से बंदूक की बटों और धारदार हथियारों से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जितिन को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

कोतवाल अशेाक पाल ने बताया कि जितिन की तहरीर पर बलवा, मारपीट और धारदार हथियारों से घायल करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। रिपेार्ट में गांव के ही मुकेश, संजू और उनके तीन साथियों को अज्ञात बताया है।