पीलीभीत के जिले में मंगलवार से गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गईं हैं। महाराष्ट्र मित्र मंडल ने महाराष्ट्र से गणपति की भव्य मूर्तियां मंगवाई हैं। इन्हें मंगलवार को विधिविधान से पंडालों में विराजमान किया जाएगा। शहर में चौक बाजार व परमठ मंदिर से शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।
पीलीभीत के द्वारकाधीश मंदिर चौक बाजार एवं कालिया मंदिर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाएगी। द्वारिकाधीश मंदिर के अलावा चूड़ी वाली गली में पंडाल सजाया जाएगा। यहां गणपति की मूर्ति की स्थापना होगी। मूर्ति महाराष्ट्र से मंगाई गईं हैं। महाराष्ट्र मित्र मंडल हर साल द्वारिकाधीश मंदिर में गणेश उत्सव मनाता है। मित्र मंडल में महाराष्ट्र से आकर पीलीभीत में बसे लोग शामिल हैं।