मैनपुरी में डायल 112 पुलिस सेवा का दुरुपयोग सामने आया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डायल 112 की गाड़ी का इस्तेमाल इंस्पेक्टर के पालतू कुत्ते को अस्पताल ले जाने के लिए किया जा रहा है। जिला अस्पताल के बाहर की यह घटना है, जहां डायल 112 की स्कॉर्पियो (UP 32 DG 5833) इंस्पेक्टर के बीमार पालतू कुत्ते को लेकर पहुंची। गाड़ी में एक ड्राइवर के साथ तीन पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। जब इस बारे में पूछताछ की गई, तो तैनात कांस्टेबल ने स्वीकार किया कि कुत्ता डायल 112 के प्रभारी इंस्पेक्टर का है, जो पुलिस लाइन में रहते हैं। उन्होंने बताया कि कुत्ते की बीमारी के कारण उसे इलाज के लिए लाया गया था।
मैनपुरी डायल 112 की गाड़ी से इंस्पेक्टर के कुत्ते को अस्पताल ले जाने का वीडियो वायरल
