वेज मन्चूरियन रेसेपी

आवश्यक सामग्री :

1) पत्ता गोभी(Cabbage):1/2 पीस (250 ग्राम)
2) गाजर(Carrot): 2
3) मैदा(All purpose flour): 100 ग्राम
4) चावल पाउडर(rice powder): 100 ग्राम
5) काली मिर्च(Black paper crush): 1 चम्मच (बारीक़)
6) लाल मिर्च(red chilli powder):1 चम्मच
7) अदरक लहसुन पेस्ट(Ginger garlic pest): 2 चम्मच
8) फ़ूड कलर(Food color): 1 छोटी चम्मच
9) नमक(Salt): 3/2 चम्मच (स्वाद अनुशार)
10) तेल(Oil): फ्राई करने के लिए

ग्रेवी ले लिए:
1) तेल(Oil): 3 चम्मच फ्राई करने के लिए
2) लहसुन(Garlic): 2 पीस (बारीक़)
3) अदरक(Ginger): 2 इंच (बारीक़)
4) गाजर(Carrot): 2 (कटे हुए)
5) शिमला मिर्च (capsicam): 1 (बारीक़)
6) प्याज(Onion): 2 (बारीक़)
7) मिर्च(Green chilli): 4
8) हरा प्याज(Spring Onion): 1/2 कप (बारीक़)
9) विनेगर(Vinegar): 2 चम्मच
10) सोया सॉस(Soya sos): 2 चम्मच
11) मैदा(All purpose flour): 2 चम्मच (50 ग्राम पानी में उसे घोल बना ले)

विधि :

1) सबसे पहले गाजर को मिक्सर में हल्का मोटा पीस ले और किसी बड़े कटोरे में निकाल ले |(आप चाहे तो उसका बारीक़ भी करके दाल सकते है)

2) उसी तरह से पत्तागोभी को भी मोटा मोटा काट ले और उसे भी हल्का मोटा पीस ले और उसे भी कटोरे निकाल ले और दोनों को अच्छे से मिला ले |

3) फिर उसमे अदरक लहसुन पेस्ट डालकर उसे अच्छे से मिला ले |

4) फिर उसमे मैदा, चावल पाउडर, काली मिर्च, लाल मिर्च ,फ़ूड कलर और नमक डालकर उसे अच्छे से मिला ले |

5) और यहाँ पे हमारी बैटर बनकर तैयार हो गयी है |

6) अब गैस पे तेल गरम होने के लिए रख दे और गरम हो जाने पे बैटर का छोटा छोटा बॉल बना कर तेल में डाल दे और उसे मध्यम आंच पे छान ले |

7) फिर अब हम मंचूरियन के लिए ग्रेवी तैयार कर लेते है | तो हम उसी कढ़ाई में थोड़ा तेल में अदरक और लहसुन के बारीक़ को डाल देंगे और 3-4 सेकंड तक फ्राई करेंगे |

8) फिर उसमे हम गाजर और प्याज को डालकर थोड़ी देर भूनेंगे |

9) फिर उसमे हरी मिर्च और शिमला मिर्च डालकर उसे थोड़ी देर और फ्राई करे |

10) फिर उसमे सोया सॉस और विनेगर डाल दे और उसे मिलाये |

11) फिर उसमे एक चम्मच चीनी,कश्मीरी मिर्च और थोड़ा सा नमक डाल दे और फिर मैदा (जो की हमने थोड़ा सा पानी में घोल बनाये था) को डाल दे और उसे अच्छे से मिलाये |अगर पानी कम लगता है तो आप ऊपर से थोड़ा सा डाल सकती है |

12)फिर उसमे मंचूरियन के बॉल्स को डाल दे और उसे मिलाये | फिर हरा प्याज डाल दे और उसे मिलाये |और थोड़ा सा गार्निश के लिए बचा ले |

13) फिर हरा प्याज डाल दे और उसे मिलाये |और थोड़ा सा गार्निश के लिए बचा ले |और हमारी मंचूरियन बनकर तैयार हो गयी है |