एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे वरुण:बोले वरुण गांधी- राजनेता नहीं एक सुरक्षा कवच है, पीलीभीत को बताया रिश्तो का संगम

सांसद वरुण गांधी एक दिवसीय दौरे पर अपने लोकसभा क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने एक दिवसीय दौरे के दौरान तमाम जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया। जन संवाद कार्यक्रमों में जनता को संबोधित करने से पहले वरुण गांधी ने पौधरोपण करके जनता को संदेश देने का भी काम किया।

जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि मेरा और पीलीभीत का रिश्ता एक संगम की तरह है। जो ईश्वर का बनाया हुआ है। पीलीभीत मेरा लोकसभा क्षेत्र नहीं बल्कि पहचान है। यहां की जनता से मेरा खून का रिश्ता है। वरुण गांधी ने कहा जब मैं विदेश में जाता हूं तो लोग मुझसे पूछते हैं। HOW IS PILIBHIT, वरुण गांधी ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब आप भी कहीं बाहर जाते होंगे। किसी दूसरे राज्य में जाते होंगे तो लोग आपसे पूछते होंगे क्या यह वही पीलीभीत है। मेनका गांधी और वरुण गांधी वाला। मेरे परिवार से आपका 35 साल पुराना रिश्ता है। कभी भी हमारे परिवार को वोट देते समय अपने दल और सिंबल नहीं देखा। बारिश होगी या धूप हो आपने हमें वोट देने के लिए तमाम मुश्किल है। सही है ऐसे में मैं हर मुश्किल घड़ी में आपके साथ खड़ा हूं। मुझे आपका सेवक बनके अगले कई सालों तक आपकी सेवा करनी है।

वरुण बोले- मैं वोट के लिए झूट नही बोल सकता

वरुण गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं वोट के लिए जनता से झूठ बोलने वाला राजनेता नहीं हूं मैं और मेरी मां ने ना तो कभी एक पैसे का कमीशन खाया और ना ही कभी किसी का नुकसान किया। हम राजनीति में एक सपने को साकार करने के लिए आए हैं। मैं चाहता हूं आज वक्त ने जितना मेरी बेटी को अधिकार दिया है, उतना ही आपके बच्चों को भविष्य में अधिकार मिल सके।

वरुण गांधी ने कहा मेरी बातें कुछ समय के लिए लोगों को बुरी जरूर लगती हैं लेकिन मैं झूठ नहीं बोलता मैं संविदा कर्मचारी आशा बहनों शिक्षामित्र की आवाज उठाई क्योंकि मैं चाहता हूं। उन्हें भी आदर सम्मान मिले इन मुद्दों को मैंने सिर्फ इसलिए नहीं उठाया कि मुझे फायदा हो बल्कि यह जनहित से जुड़े मुद्दे थे। इसलिए मैंने इनको सबके सामने रखा।

ग्रामीण अंचलों को रोजगार की जरूरत

वरुण गांधी ने कहा दिल्ली नोएडा और गुड़गांव में रोजगार की इकाइयां स्थापित हो रही है। जबकि रोजगार की असल जरूर पीलीभीत लखीमपुर बहराइच जैसे जिलों में है। सरकार को चाहिए कि उद्योग धंधे स्थापित करने वाले इकाइयों के मालिकों से कहा जाए कि इन क्षेत्र में इकाइयां स्थापित की ताकि ग्रामीण अंचलों के लोगों को भी रोजगार मिले और हमारे बच्चे सिर्फ ईट भट्टों की मजदूरी तक सीमित न रह जाए।

वरुण गांधी एक सुरक्षा कवच का नाम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि मेरा पीलीभीत से खून का रिश्ता है। मैं पीलीभीत की जनता के लिए हर समय तत्पर रहता हूं। कोरोना कल में भी मैंने करोड़ों रुपए खर्च करके यहां की जनता की जान बचाने का काम किया। क्योंकि पीलीभीत सिर्फ मेरा लोकसभा क्षेत्र नहीं मेरा परिवार है। वरुण गांधी ने कहा कि मैं सिर्फ एक राजनेता नहीं हूं। बल्कि आप सबके लिए एक सुरक्षा कवच हूं।

मैं आपकी हरदम रक्षा करूंगा चाहे उसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े वरुण गांधी ने कहा कि बाकी राजनेता क्या करते हैं आप सब बखूबी जानते हैं मैं ना कभी कमीशन खाया ना कभी खाऊंगा। मैंने कुछ दिनों पहले मां से पीलीभीत में घर बनाने के विषय में बात की थी तो मेरी मां ने कहा कि जब पूरा पीलीभीत अपना है तो यहां घर क्या बनाना।

बांग्ला समाज के संघर्ष पर बोले वरुण

सांसद वरुण गांधी गोयल कॉलोनी स्थित गांव में बांग्ला समाज के बीच जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे कार्यक्रम के दौरान वरुण गांधी ने कहा कि बांग्ला समाज ने तमाम उत्पीड़न से आए हैं आपके प्रदेश के दो टुकड़े हुए आपके देश के दो टुकड़े हुए आप लोगों को अपना घर छोड़कर यहां जंगल में आना पड़ा आप सब आज भी अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वरुण गांधी ने कहा कि आप लोग इस देश के लिए एक पूंजी हो,शक्ति हो।

मंच से वरुण ने बोला दो हिंदुस्तान होने की बात

सांसद वरुण गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक बार फिर देश में दो हिंदुस्तान होने की बात कही वरुण गांधी ने कहा एक हिंदुस्तान वह है जिसमें रोजगार बढ़ रहा है। लोग बाहर जाकर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। उद्योगपतियों के लिए लोन की व्यवस्था हो रही है। वरुण गांधी ने कहा कि दूसरा वह हिंदुस्तान है जो आज मेरे सामने बैठा है।जिसे आज भी यह संख्या है कि मेरा हिंदुस्तान पर कोई अधिकार है या नहीं।

वरुण गांधी ने कहा कि जब बहुत बड़ा आदमी लोन लेता है और चुका नहीं पता तो उसे वक्त दिया जाता है और ब्याज भी माफ कर दिया जाता है जबकि गरीब आदमी जब लोन लेता है और चुका नहीं पता तो उसे पर तमाम कार्रवाई की जाती है।

वरुण ने कहा भेड़ चाल पर वोट न दें

सांसद वरुण गांधी ने बांग्ला समाज के लोगों को समझते हुए कहा कि आप सब से मैं एक निवेदन करता हू कि आप सब सोच समझ कर वोट करें भेड़ चाल की तरह वोट ना करें अगर कोई आपके बीच आता है भारत मां की जय और जय श्री राम का नारा बोलकर वोट लेना चाहता है तो ऐसे वोट ना दें आप सोच समझ कर वोट करें क्योंकि मैं नहीं चाहता कि आप सब सिर्फ एक संख्या बन कर रह जाए।मैं चाहता हूं कि हर व्यक्ति की अपनी सोच हो और उसका अपना सम्मान हो।

नेताओं पर वरुण ने साधा निशाना

कार्यक्रम के दौरान वरुण गांधी एक बार फिर राजनीति में भ्रष्टाचार करने वाले नेताओं पर हमले पर नजर आए वरुण गांधी ने कहा कि चुनाव जीतने से पहले जिन नेताओं की संपत्ति कम होती है वह जीते ही कई गुना बढ़ जाती है हम ऐसे नेता नहीं है 35 साल पहले जब हम पीलीभीत आए थे तब भी हमारी पीलीभीत में ना कोई जमीन थी ना कोई घर था आज भी हमारा ना तो कोई पीलीभीत में घर है और ना ही कोई जमीन है हमने जनता के दिलों में अपने लिए जगह बनाई है।