पीलीभीत में विवाहिता को छेड़ता था उत्तराखंड का शोहदा, पकड़ने के बाद भी छोड़ना पड़ा..जानिए मामला

महिला के मोबाइल पर मैसेज भेजकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी उत्तराखंड का निकला। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के बाद आरोपी को सीआरपीसी का नोटिस देकर थाने से जमानत दे दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके मोबाइल पर दो अज्ञात नंबरों से मैसेज आए। मैसेज भेजकर उसे ब्लैकमेल करने का भी प्रयास किया गया।

उसका अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि सर्विलांस और साइबर सेल के माध्यम से आरोपी की तलाश की गई।

पता चला कि महिला को ब्लैकमेल करने वाला उत्तराखंड के जनपद टिहरी के पीपली निवासी सुरेंद्र पंवार है। आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। बाद में मुकदमा जमानत योग्य होने के पर आरोपी को सीआरपीसी का नोटिस देकर जमानत पर रिहा कर दिया हैञ। घटना में प्रयुक्त मोबाइल कब्जे में ले लिया है।