लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों को इंटर्नशिप में मिलेगा मौका , 14 हजार तक स्टाइपेंड

लविवि के विद्यार्थियों को एक बार फिर एक कंपनी में पढ़ाई के दौरान ही इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। खास ये है कि इसके लिए उन्हें 14 हजार रुपये तक का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
विवि की ओर से विद्यार्थियों को प्लेसमेंट व इंटर्नशिप के बेहतर मौके दिए जा रहे हैं। इस क्रम में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) की ओर से इजाकल कैपिटल सर्विसेज से वार्ता कर बीकॉम, एमबीए, बीबीए, पीजीडीएम के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। सीपीसी निदेशक प्रो. मधुरिमा लाल ने बताया कि इसके लिए विद्यार्थियों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाए गए थे। लगभग 1300 विद्यार्थियों ने इंटर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए हैं। इनका जल्द ही इंटरव्यू करा फाइनल सेलेक्शन किया जाएगा और दिसंबर में इंटर्नशिप शुरू होगी। चयनित विद्यार्थियों को मार्केटिंग, एचआर व फाइनेंस के लिए इंटर्नशिप की जाएगी और 14 हजार रुपये तक का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी विवि प्रशासन द्वारा बीटेक व बीकॉम के ही विद्यार्थियों को ऑनलाइन इंटर्नशिप का अवसर उपलब्ध कराया गया था।
लविवि की सीपीसी निदेशक प्रो. लाल ने बताया कि नैक में ए प्लस प्लस ग्रेडिंग मिलने के बाद प्लेसमेंट के अवसर बढ़े हैं। पिछले दिनों विभिन्न कंपनियों की ओर से अब तक 250 छात्रों को प्लेसमेंट दिया जा चुका है। वहीं प्लेसमेंट का पैकेज भी बढ़ा है। हाल ही में ओएनजीसी द्वारा जियोलॉजिस्ट के पद पर दो छात्रों का चयन किया गया है जिनको 23.61 लाख का पैकेज दिया गया है। यह विवि का अब तक का सर्वाधिक पैकेज है। वहीं महिंद्रा, फिनसर्व इनफिनिटी आदि ने भी अच्छे पैकेज पर विद्यार्थियों का चयन किया है।