उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट : मैनपुरी में रिक्शाचालक का बेटा बना जिला टॉपर, तीन वर्ष का था, मां की हो गई थी मौत

उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट: मैनपुरी में मुफलिसी की बेड़ियां काट रिक्शा चालक का बेटा जिला टॉपर बना। तीन वर्ष की आयु में मां का निधन होने के बाद वह पिता के प्यार में ही पला बढ़ा। उनके सपना पूरा करने को वह मन लगाकर पढ़ाई कर रहा है।

कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। यह करके दिखाया है मैनपुरी जिले के नगला मंगली गांव निवासी रिक्शा चालक एलकार सिंह के पुत्र अमन ने। अमन जब मात्र तीन साल का था तब उसकी मां की मृत्यु हो गई थी। एलकार के सामने अमन के साथ बड़ी बेटी छाया और छोटी बेटी रेनू के पालन पोषण की समस्या खड़ी हो गई।

एलकार ने तीनों बच्चों को पिता के साथ मां का प्रेम भी दिया। एक तरफ जहां एलकार सिंह ने बेटों के भोजन की व्यवस्था की तो दूसरी तरफ बेटा और बेटियों की पढ़ाई न रुके इसके लिए मजदूरी की और रिक्शा चलाया। पिता का सपना था कि एक दिन उनका बेटा उनका नाम रोशन करेगा। बेटे ने भी पिता के सपने को टूटने नहीं दिया।

पिता का सीना खुशी से फूल उठा
अमन ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद टॉप किया तो पिता का सीना खुशी से फूल उठा। अमन की दोनों बहने भी भाई की इस सफलता पर प्रसन्न दिख रही हैं। अमन का कहना है कि पिता के सपने को पूरा करने के लिए आगे भी वह मेहनत के साथ पढ़ेगा। पिता के पसीने की एक-एक बूंद का भार वह पढ़ाई कर और पिता का नाम रोशन करके चुकाएगा।