UPPSC 2018: मैनपुरी की पूजा बनी खाद्य सुरक्षा अधिकारी

पीसीएस 2018 की परीक्षा में मैनपुरी की बेटी ने नाम रोशन किया है। पूर्व कानूनगो की पुत्री इस परीक्षा में सफल घोषित हुई हैं । उनका चयन खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद के लिए किया गया है। बीते शुक्रवार को परीक्षा का परिणाम आया तो परिवार के लोगों में खुशियां फैल गईं। जनपद के लोगों ने सफल हुई पूजा यादव को बधाई दी है। उनके घर लोग मिठाई लेकर पहुंच रहे हैं।

इसी कड़ी में हमारे एटा सहयोगी सोनू यादव भी अफसर बनें पूजा यादव के घर पहुंचे और शुभकामनायें दीं। उनके साथ रहे अवनीश यादव । मैनपुरी शहर के मोहल्ला राजा का बाग की गली नंबर 8 निवासी पूर्व राजस्व निरीक्षक श्याम सिंह यादव की पुत्री पूजा यादव ने लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा की वर्ष 2018 परीक्षा दी थी। बीते शुक्रवार को परीक्षा परिणाम आया तो पूजा ने इस परीक्षा में पहले ही प्रयास में प्रदेश में 40वीं रैंक प्राप्त कर ली। उनका चयन खाद्य सुरक्षा अधिकारी के रूप में हुआ है। इससे पूर्व पूजा यादव का सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के रूप में भी चयन हो चुका है। वर्तमान में वह मैनपुरी दीवानी स्थित एडीजे प्रथम एसटीसी में जूनियर असिस्टेंट के रूप में कार्यरत हैं। पूजा ने परास्नातक व एलएलबी की पढ़ाई मैनपुरी में रहकर ही पूरी की है। परिणाम आया तो परिवार के लोगों ने उन्हें मिठाई खिलाकर सफलता का जश्न मनाया।

पूजा अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता व मां को देती हैं। उनका कहना है कि किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगन और समर्पण बेहद जरूरी है।