जॉब
एक जॉब को पाने के लिए
हर कोई बेताब है,
सरकारी नौकरी पाना तो इस समय एक ख्वाब है ।
हर कोई संघर्ष कर रहा है
पल पल वक्त बदल रहा है ,
सब अपने कल को बदलने के लिए
आज बड़े वेग से आगे चल रहा है।
मांग कर पापा से कब तक खर्च चलाऊंगा,
नौजवान हो गया हु मै कब
पैसे कमाऊंगा?
बड़े उपकार है माता पिता के
मैं कैसे उनको खुश कर पाऊंगा ?
जब चलता हूं तो बस एक ही धुन सुनता हूं
जॉब पाने के सपने को मन में बुनता हूं,
इतनी डिग्री लेकर भी बेरोजगार हूं
बस इसी कश्मकश में चलता हूं ।
कभी तो जिंदगी पटरी पर आयेगी
आज नहीं तो कल जॉब मिल जायेगी ?
मेहनत में मेरे कोई कमी नहीं
मंजिल पाने की खुशी उसे क्या पता जिसको असफलता कभी मिली नही😭
वो मंजर भी सब देखेंगे
वो वक्त भी आएगा ,
जो कहते थे ये बेकार व्यक्ति था
उसके मुंह पर ताला भी नज़र आएगा ।
–रितेश मौर्य
जौनपुर, उत्तर प्रदेश
मो. नं.8576091113