पीलीभीत गन्ना विभाग के अन्तर्गत सिंगल वड चिप कि द्वारा नर्सरी उत्पादन करने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों की आयोजित की गई कार्यशाला।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में गन्ना विभाग के अन्तर्गत सिंगल एवं वड चिप के माध्यम से नर्सरी उत्पादन से सम्बन्धित महिला स्वयं सहायता समूहों की कार्यशाला का आयोजन गांधी प्रेक्षागृह में किया गया। आयोजित कार्यशाला में जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि इस योजना के अन्तर्गत अभी 64 समूह कार्यरत है, इनकी संख्या में वृद्वि की जाये और प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुंचाया जाये जहां गन्ना उत्पादन का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि जनपद में कई महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा ड्रेस निर्माण, शहद, आचार, मास्क सहित कई प्रकार के उत्पादन कार्य किये जा रहे हैं। जो महिला स्वयं सहायता समूह गन्ना नर्सरी का उत्पादन कर रही है इस कार्य के साथ साथ अन्य योजनाऐं जो विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही हैं, सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर जोड़ा जाये। जिससे महिला स्वयं सहायता समूहों की आय में वृद्वि के संसाधन बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत महिलाऐं घर पर रहकर अपनी आय में वृद्वि कर रही हैं जो महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम के दौरान राधे राधे स्वयं सहायता समूह सहित कई समूह की महिलाओं द्वारा योजना से प्राप्त हो रहे लाभ व कार्य के अनुभव के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला के दौरान आदिगगे, राधे राधे, लालपुर, मौर्या, माला, माॅ पार्वती, आम्रपाली सहित 10 महिला स्वयं सहायता समूहों को मास्क, सेनेटाइजर, सेनेटरी, पैड, वेंडिंग बनाने की मशीन प्रदान करते हुये प्रोत्साहित किया गया। कार्यशाला के दौरान जिला गन्ना अधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गई, इसके साथ ही साथ वैज्ञानिक डाॅ0 ढाका द्वारा नई तकनीकियों व नर्सरी उत्पादन से सम्बन्धित समस्याओं के निराकर के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
आयोजित कार्यशाला के दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, जिला गन्ना अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार मिश्रा, एलएचशुगर फैक्ट्री के अध्यक्ष श्री जोगेन्द्र सिंह, जीएम श्री के0वी0शर्मा, एससीडीआई श्री रामभद्र दिवेद्वी, वैज्ञानिक डाॅ शैलेन्द्र ढाका, वैज्ञानिक डाॅ0 रीना सेठी सहित अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत