उमरिया: सड़क हुई लाल, युवक हुआ घायल

पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दफाई कालोनी के समीप स्थित बुद्धा धावा के पास एक अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे लोगों की मदद से पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

घटना सम्बन्ध में हासिल जानकारी के मुताबिक घायल युवक मुकेश सिंह पिता अहिवरण सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी वार्ड 4 खलौन्ध टोला का रहने वाला है जो देर शाम अपने भांजे की शादी में शामिल होने के लिए बाइक क्रमांक एमपी 54 एमडी 4962 में सवार होकर छादा निकला था उस दौरान बाइक में उसके मित्र रवि बैगा व एक अन्य युवक भी सवार थे लेकिन रास्ते मे बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण दोनो मित्र रास्ते मे उतर गए और घायल युवक बाइक लेकर पेट्रोल भराने जैन पेट्रोल पंप चला गया जहाँ से वह पेट्रोल भरवाकर आ रहा था तभी दफाई कालोनी के समीप स्थित बुद्धा ढाबा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 10 ए यू 4803 के चालक ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे उसके सिर में गहरी चोंट पहुँची।

सवांददाता: कंचन साहू